Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CGPSC scam CBI investigation should be done on the appointment of former CM Bhupesh Baghel daughter BJP leader Ujjwal deepak submitted
रायपुर। भाजपा नेता उज्जवल दीपक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस शासन में हुए CGPSC घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगे रखीं। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की बेटी के PSC द्वारा सहायक प्राध्यापक पद पर चयन की CBI जांच कराने की मांग भी की है।
जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वो छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे।
बता दें कि, भाजपा नेता ने साल 2018 से लेकर 2023 तक आयोजित सभी परीक्षाओं एवं भर्तियों को CBI जांच के दायरे में लाने की मांग की है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, 2021 और 2022 की परीक्षा रद्द कर सभी नियुक्तियों को रद्द किया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी के PSC द्वारा सहायक प्राध्यापक पद पर चयन की जांच CBI को सौंपी जाए।
बता दें कि सीजीपीएससी घोटाला मामले में सीबीआई ने CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और उनके भतीजे नीतेश सोनवानी, साहिल सोनवानी, बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल और उनके बेटे शशांक गोयल व बहू भूमिका कटियार, तत्कालीन डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर को गिरफ्तार किया है। सभी को कोर्ट में पेश कर 15 जनवरी तक ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया है।
बता दें कि टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नीतेश सोनवानी का डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर चयन हुआ है। वहीं साहिल सोनवानी का DSP के पोस्ट पर सलेक्शन हुआ है। इसके अलावा बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार दोनों का डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर चयन हुआ है।