Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CM Mohan Yadav arrival in Raipur Efforts to reach Yadav votebank before by-election in South seat meeting with Yadav community
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव रायपुर पहुंच चुके हैं। राज्योत्सव कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। हालांकि, इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने यादव समाज के दीपावली मिलन समारोह की बैठक में हिस्सा लिया।
सीएम यादव ने एयरपोर्ट से सीधे यादव समाज की बैठक में हिस्सा लेकर विपक्ष को साफ मैसेज दे दिया है कि बीजेपी इस सीट के लिए कितनी सीरियस है। मदर स्टेट(Mother State) के मुख्यमंत्री का इस तरह अपने समाज की बैठक में हिस्सा लेने से वोटबैंक पर सीधा असर देखने को मिल सकता है।
बता दें कि, बीजेपी के लिए इस सीट की अहमियत खास है। 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद इस सीट को छोड़ दिया था। दशकों तक इस सीट पर काबिज बीजेपी किसी भी हाल में इसे गंवाने का रिस्क नहीं ले सकती। इसलिए पार्टी पूरी ताकत के साथ इस सीट पर होने वाले उपचुनाव को जीतने मैदान में उतरी हुई है। बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वही कांग्रेस की ओर से आकाश शर्मा को इस सीट से टिकट दिया गया है।
वहीं कांग्रेस का दावा है कि इस बार उनके प्रत्याशी आकाश शर्मा नए चेहरा होने के कारण दक्षिण का किला ढहाने में सफल होंगे। पिछली बार विधानसभा चुनाव 2023 में रायपुर के वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 60 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को हराया था। अब इस सीट पर 13 नवंबर को फिर मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।