Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CM Omar Abdullah gave advice to Congress: Said -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर कांग्रेस पार्टी की कड़ी आपत्तियों को खारिज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बचाव में उन्होंने दोहराया कि जीतने पर चुनाव के नतीजों को स्वीकार नहीं किया जा सकता और हारने पर ईवीएम को दोष नहीं दिया जा सकता।
बता दें कि, अब्दुल्ला ने बीते शुक्रवार ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि, "जब आपके पास सौ से अधिक संसद सदस्य एक ही ईवीएम का उपयोग कर रहे हों और आप इसे अपनी पार्टी की जीत के रूप में मनाते हों, तो आप बाद में यह दावा नहीं कर सकते कि... हमें ईवीएम पसंद नहीं है, सिर्फ इसलिए कि चुनाव परिणाम हमारे इच्छित तरीके से नहीं आ रहे हैं।"
जब अब्दुल्ला से कहा गया कि, वे संदिग्ध रूप से भाजपा के प्रवक्ता की तरह दिखाई दे रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, "भगवान न करे!" उन्होंने फिर कहा, "नहीं, यह बस इतना है... जो सही है वह सही है।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे दलीय निष्ठा के बजाय सिद्धांतों के आधार पर बोलते हैं, उन्होंने सेंट्रल विस्टा जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अपने समर्थन को अपनी स्वतंत्र सोच का एक उदाहरण बताया। उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि, "आम धारणा के विपरीत, मेरा मानना है कि दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के साथ जो हो रहा है वह काफी सकारात्मक है। मैं नए संसद भवन के निर्माण को एक बेहतरीन विचार मानता हूं। हमें नए संसद भवन की जरूरत थी, क्योंकि पुराना भवन पुराना हो चुका था।" अगर राजनीतिक दलों को चुनावी प्रक्रिया पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें चुनावों में भाग लेने से बचना चाहिए।