Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chaos in Rahat Fateh Ali Khan's concert: Slogans raised to hang Sheikh Hasina, protest echoed in the program
ढाका। बांग्लादेश में तख्तापलट के चार महीने बाद भी शेख हसीना के प्रति दुश्मनी कम नहीं हुई है। अब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को फांसी देने की मांग उठ रही है। राजधानी ढाका में राहत फतेह अली खान के एक संगीत कार्यक्रम के दौरान कट्टरपंथी मुसलमानों ने शेख हसीना को फांसी देने की मांग करते हुए नारे लगाए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
राजधानी ढाका में आयोजित ‘इकोस ऑफ रिवोल्यूशन’ कार्यक्रम के दौरान छात्र नेता सरजिस आलम ने मंच पर आकर शेख हसीना को फांसी देने की मांग की। उन्होंने आंदोलन में जान गंवाने वालों के लिए न्याय की भी मांग की। दरअसल, बीते रविवार 22 दिसंबर को ढाका के आर्मी स्टेडियम में ‘इकोस ऑफ रिवोल्यूशन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान मुख्य आकर्षण थे। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान हुई एक घटना ने राहत फतेह अली खान के प्रदर्शन से ध्यान हटा दिया। छात्र नेता सरजीस आलम ने मंच पर आकर शेख हसीना को फांसी देने की मांग की, जिसे कार्यक्रम में मौजूद भीड़ और शहीदों के परिवारों ने भी दोहराया।
सरगिस आलम ने मंच पर कहा कि, "पिछले 16 वर्षों में कई बार सड़कों पर उतरने के बावजूद हमें सफलता नहीं मिली है। जब हम एकजुट हुए तभी हम शेख हसीना को मजबूर कर पाए। इस आंदोलन ने हमें सिखाया है कि एकता ही एकमात्र विकल्प है।"