Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Elon Musk will become the world's first trillionaire by 2027
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के साथ ही विश्व के सबसे धनी उद्योगपति एलन मस्क की चर्चा भी पूरी दुनिया में हो रही है। चर्चा इस बात की है कि 5 नवम्बर को अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के परिणाम आने के चार हफ्तों में ही एलन मस्क की नेटवर्थ में 136 बिलियन डॉलर्स का इजाफा हुआ है।
अमेरिकी अखबारों और फाइनेन्सियल सर्विसेस की रिपोर्ट के मुताबिक यदि एलन मस्क की कम्पनियों के शेयर्स में इसी तरह की तेजी रही तो वे वर्ष 2027 तक विश्व के ट्रिलिनियर बनने वाले पहले व्यक्ति बन जायेंगें। एलन मस्क की नेटवर्थ में सालाना 110 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है।
एलन मस्क की नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा हो गयी है जो 150 देशों की जीडीपी से ज्यादा है। इसका सीधा मतलब है कि एक व्यक्ति की नेटवर्थ 150 देशों से अधिक है। मस्क की वर्तमान नेटवर्थ इतनी है जिससे 3 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन्स बन सकते हैं। 40 मेगा सिटीज का निर्माण हो सकता है। 80 बार ओलम्पिक खेलों की मेजबानी की जा सकती है। 40 मार्वल मूवीज का निर्माण किया जा सकता है। एलन मस्क ने आज जो मुकाम हासिल किया है वहां तक आज तक दुनिया का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंच सका है।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की नेटवर्थ बढ़ाने में वैसे तो उनकी छह कम्पनियों का योगदान है जिसमें टेस्ला, स्पेस एक्स, एक्स, न्यूरोलिंक और अन्य दो कम्पनियां हैं । लेकिन उनको सबसे बड़ी, सबसे ज्यादा और सबसे तेज बढ़त ....स्पेस एक्स ..के कारण मिल रही है। स्पेस एक्स कम्पनी और उसके निवेशकों ने 1.25 बिलियन डॉलर्स के इन साइडर शेयर्स खरीदने पर सहमति दी है। जिसके कारण कम्पनी की वैल्युएशन में इतना बड़ा इजाफा हुआ है। 50 बिलियन डॉलर्स के इजाफे के साथ ही एलन ने 400 बिलियन डॉलर्स की दीवार को लांघ लिया है। लेकिन ये बड़ी उपलब्धि उन्हे 5 नवम्बर के बाद ही हासिल हुई है।
उल्लेखनीय है कि, डोनाल्ड ट्रम्प के पहले कार्यकाल में उनके मुखर विरोधी रहे एलन मस्क ने हाल ही सम्पन्न हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि चुनाव में ट्रम्प के सबसे विश्वसनीय सहयोगी के रुप में एलन साथ आये। ट्रम्प के पक्ष में ..एक्स... का उपयोग करने के आरोप भी एलन पर लगे । इसके अलावा आर्थिक तंगी से गुजर रहे ट्रम्प को एलन ने मिलियन्स डॉलर्स का चुनावी चंदे के रुप में सहयोग भी किया था। डोनाल्ड ट्रम्प की जीत हुई और जीत के साथ ही एलन के शेयरों ने नित नये आयाम छुए जिसके कारण उनकी नेटवर्थ में 77 प्रतिशत का खासा इजाफा हुआ और वे 400 बिलियन डॉलर्स की नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले और इकलौते इंसान बन गए हैं।
आज ..स्पेस एक्स.. विश्व का सबसे मूल्यवान स्टार्ट-अप बन गया है। जिसकी वैल्युएशन लगभग 350 बिलियन डॉलर्स आंकी जा रही है। बीते बुधवार को टेस्ला के शेयर रिकार्ड ऊंचाई 424.88 डॉलर्स पर बंद हुए। उनके ईवी मेकर्स स्टॉक्स में 65 प्रतिशत, आर्टिफिशिल इंटेलीजेन्स कम्पनी XAI के शेयर्स के दाम दोगुने हो गए। यह सारा चमत्कार नवम्बर से ही शुरु हुआ।
एलन की इन उपलब्धियों के चलते उनके प्रतिस्पर्धी बिलिनियर्स जैसे जेफ बेजोस की नेटवर्थ अब एलन की तुलना में 150 बिलियन डॉलर्स कम है। यदि एलन की प्रगति की गति ऐसी ही रहती है तो वे 2027 दुनिया के पहले ट्रिलिनियर का खिताब हासिल कर लेंगें। यानी ...मैन ऑफ फर्स्ट ... लेकिन ये खिताब उनके लिए नया नहीं है । चाहे स्पेस की यात्रा को लोगों की पहुंच तक पहुंचाने का मामला हो , इलेक्ट्रिक वाहनों के सपने को सच कर लोगों के लिए उपलब्ध कराने की बात हो वे हर मामले में ..मैन ऑफ फर्स्ट ..ही साबित हुए हैं।
अब जबकि वो दुनिया के पहले ट्रिलिनियर होने जा रहे हैं ऐसे में उनके बारे में लोगों के अलग-अलग मत हैं। कुछ उन्हे स्वप्नदृष्टा, दूरदर्शी और प्रयोगधर्मी कहते हैं तो उनकी द्रुतगति से हुई तरक्की पर सवाल खड़े करते हैं। सवाल ये नहीं है कि वे ट्रिलिनियर बनने जा रहे हैं ,बल्कि सबसे बड़ा सवाल ये है कि वे ट्रिलिनियर बनने के बाद एलन क्या करेंगें।
(वाशिंगटन से लता राव की रिपोर्ट)