

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh Breaking: Soumya Chaurasia sent to jail on 14-day judicial remand
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व अधिकारी सौम्या चौरसिया को आज शुक्रवार को विशेष न्यायालय में पेश किया। सौम्या की तीन दिन की रिमांड पूरी होने के बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया।
क्या है शराब घोटाला
ED के अनुसार, वर्ष 2019 से 2023 के बीच तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शराब नीति में बदलाव कर चुनिंदा कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। लाइसेंस की शर्तें इस तरह तय की गईं कि केवल कुछ कंपनियां ही बाजार पर कब्जा कर सकें।
आरोप है कि नोएडा की एक फर्म से फर्जी होलोग्राम बनवाकर महंगी शराब सरकारी दुकानों के जरिए बेची गई। नकली होलोग्राम के कारण बिक्री का रिकॉर्ड सरकारी सिस्टम में दर्ज नहीं हुआ और बिना एक्साइज ड्यूटी चुकाए शराब बेची गई, जिससे सरकार को करीब 2165 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
पहले भी जेल जा चुकी हैं सौम्या चौरसिया
सौम्या चौरसिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रह चुकी हैं। वे इससे पहले कोयला घोटाले में भी आरोपी रही हैं और मई 2025 में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें सशर्त जमानत मिली थी, जिसमें राज्य से बाहर रहने का निर्देश दिया गया था। शराब घोटाले में यह उनकी नई गिरफ्तारी है।
पहले से जेल में हैं कई बड़े नाम
इस घोटाले में पहले ही पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, पूर्व IAS अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर सहित कई बड़े नाम गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं आबकारी विभाग के 28 अधिकारी भी आरोपी बनाए गए थे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।