Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chhattisgarh Civil Service Exam Result 2023 released, CM Sai congratulated the selected youth
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से जारी किए गए इस परिणाम में कुल 703 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया। राज्य में विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए कुल 243 पदों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी की गई सूची में रवि शंकर वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं मृणमयी शुक्ला ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। आस्था शर्मा ने तीसरा, किरण राजपूत ने चौथा, नंदिनी ने पांचवा, सोनल यादव ने छठा, दिव्यांश सिंह चौहान ने सातवां, सशांक कुमार ने आठवां, पुणीत राम ने नौंवा और उत्तम कुमार ने 10वां स्थान प्राप्त किया है।
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के बाद, मुख्य परीक्षा के लिए चयनित 3597 अभ्यर्थियों में से अंततः 703 को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। इन सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार सफलतापूर्वक लिया गया, जिसके आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 में हुए सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री साय ने उम्मीद जताई कि राज्य सेवा परीक्षा में चयनित युवा शासकीय सेवा में आकर पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने चयनित युवाओं को पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है।
छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘राज्य सेवा परीक्षा-2023’ के सफल अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आप सभी के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है। मुझे पूरा विश्वास है कि शासकीय सेवा में आकर आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की सेवा…