Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Bilaspur girl becomes victim of digital arrest, fraudsters forced her to transfer Rs 10 lakh
बिलासपुर में एक छात्रा के साथ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा को जेल भेजने की धमकी देकर उसे दस लाख रुपये की रकम ठग ली। ठगों के झांसे में आई छात्रा ने डर के मारे अपने रिश्तेदारों से पैसा उधार लेकर ठगों के बताए गए खातों में रकम ट्रांसफर कर दी। जब छात्रा को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है, तब उसने रेंज सायबर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
कैसे ठगी का शिकार हुई लड़की
पीड़िता के अनुसार, उसे एक अंजान नंबर से कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले शख्स ने रौबदार आवाज में कहा कि उसके खाते से लाखों रुपये का लेन-देन किया गया है। आरोपी ने यह भी धमकी दी कि उसके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है और इसमें ड्रग तस्करी में शामिल लोगों का हाथ है। आरोपी ने छात्रा को जेल भेजने की धमकी दी और यह कहा कि यदि उसने पैसा नहीं दिया तो उसे गंभीर कानूनी मामलों में फंसा दिया जाएगा।
डर और घबराहट में छात्रा ने ठगों की बात मानी और अपने रिश्तेदारों से पैसे लेकर ठगों के बताए गए बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में, जब छात्रा को यह एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है, तो उसने मामले की शिकायत रेंज सायबर थाना में दर्ज कराई।
पुलिस की सख्त चेतावनी
रेंज सायबर थाने के प्रभारी आईपीएस और कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि ठग अब नए-नए तरीके अपना कर लोगों को शिकार बना रहे हैं। वे झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठ रहे हैं। पुलिस ने लोगों को इस तरह की घटनाओं से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को अनजान नंबर से कॉल आए, तो उसे अनदेखा करें और अगर कॉल उठानी ही हो, तो अपनी गोपनीय जानकारी किसी को न दें।