Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Varun Dhawan Baby John started panting at the box office on the third day itself
मुंबई। वरुण धवन की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिखाई दे रही है। 25 दिसंबर को जोर शोर के साथ क्रिसमस के मौके पर यह फिल्म रिलीज हुई थी और तब से लगातार इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले दिन फिल्म ने 11.25 करोड़ का बिजनेस किया था जो दूसरे दिन 57% तक कम हो गया। दूसरे दिन फिल्म ने केवल 4.75 करोड़ का बिजनेस किया और तीसरे दिन के अब तक के आंकड़ें के मुताबिक इस फिल्म का कलेक्शन 1.69 है।
फिल्म क्रिटिक केआरके लगातार फिल्म का जिक्र कर ट्विटर पर चुटकी ले रहे हैं। उन्होंने दो दिन पहले कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें थिएटर की सारी सीटें खाली नजर आ रही थी, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग के मामले में कई जगहों पर सीटें फुल नजर आ रही हैं। कई लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मेकर्स और वरुण धवन पर फेक बुकिंग दिखाने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही जयपुर में आरोप लगा है कि लोगों को ये फिल्म देखने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
जहां एक तरफ तीसरे हफ्ते में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, वहीं वरुण धवन स्टारर पस्त होती नजर आ रही है। इसी बीच जयपुर के आइकॉनिक राज मंदिर थिएटर का वीडियो सामने आया है, जहां लोग कह रहे हैं कि उन्होंने टिकट Pushpa 2 के लिए खरीदा था, लेकिन उन्हें दिखाई Baby John गई है।
दर्शकों ने आरोप लगाया कि 25 दिसंबर को वो ‘पुष्पा 2’ का 10:45 बजे का शो देखने आए थे, लेकिन वो कैंसिल कर के उन्हें वरुण धवन की फिल्म दिखाई गई। उनका कहना है कि उन्हें थिएटर की तरफ से शो कैंसिल होने के बारे में नहीं बताया गया था। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट BookMyShow पर इसकी शिकायत की, लेकिन उन्हें पैसे वापस नहीं मिले। तमाम लोग थिएटर के बाहर इसका विरोध करते नजर आए। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दर्शकों में से एक शख्स ने कहा कि सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने कहा कि फिल्म की स्क्रीनिंग बदलने का निर्णय निर्माताओं की ओर से आया है और इस मामले में वो कुछ नहीं कर सकते।