Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
ED action on Kawasi Lakhma Congress said this action shows BJP ill will
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर ईडी की कार्यवाई पर कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने मामले को लेकर कहा कि, वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा पर ईडी की कार्यवाई भारतीय जनता पार्टी की दुर्भावना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि, जब जब छत्तीसगढ़ में चुनाव होते हैं तो कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाती है। शुक्ला ने कहा, अभी नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने वाले हैं, इसलिए ई डी के जरिए विपक्ष के नेताओं का निशाना बनाया जा रहा।
वहीं इस कार्रवाई को लेकर BJP भी आक्रामक है। साय कैबिनेट के मंत्री और छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने बड़ा बयान देते हुए खा है कि, कांग्रेस शासन काल में सरकार ने प्रदेश में एक से बढ़कर एक घोटाले किये है। घोटाला करने वाले कई लोग आज जेल के अंदर है। पूर्व की कांग्रेस सरकार शराब, कोल, भू माफिया थी। 25 सौ करोड रु से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है। आबकारी घोटाले में दिल्ली में बैठे लोग भी शामिल है। कवासी लखमा तो मोहरा थे। खेल करने वाले दूसरे थे।
इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री कवासी लखमा के रायपुर स्थित घर में ED की दबिश, बेटे हरीश कवासी समेत नगरपालिका अध्यक्ष के घर पड़ा छापा