

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Congress protests in Manendragarh; DFO office surrounded, serious allegations leveled against Forest Department
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, युवाओं और आम नागरिकों ने विशाल रैली निकालकर डीएफओ कार्यालय का घेराव किया। खान नर्सिंग होम के सामने ग्राउंड से निकली यह रैली जैसे-जैसे आगे बढ़ी, जनसैलाब का आकार बढ़ता गया। डीएफओ कार्यालय पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने वन विभाग की कथित अनियमितताओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
घेराव के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक और हल्की झड़प भी हुई, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता डटे रहे और अंत में जिला प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी के साथ ज्ञापन सौंपा गया।
बैगा जनजाति के घर तोड़ने का आरोप, कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि बैगा जनजाति के घरों को तोड़ने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, जंगलों में अवैध कटाई और तस्करी नहीं रुकी और कथित भ्रष्ट एवं निरंकुश डीएफओ को पद से नहीं हटाया गया, तो कांग्रेस कलेक्टर कार्यालय का इससे भी बड़ा घेराव*करेगी।
अशोक श्रीवास्तव का आरोप: अमानवीय और गैरकानूनी कृत्य
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि बैगा जनजाति के घरों को तोड़ना वन विभाग का अमानवीय और गैरकानूनी कृत्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और मंत्री ऐसे भ्रष्ट डीएफओ को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज का यह जनसैलाब साबित करता है कि अब अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गुलाब कमरों बोले: लकड़ी माफियाओं को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि जिले के जंगलों में बड़े पैमाने पर अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी चल रही है, लेकिन वन विभाग केवल दिखावटी कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लकड़ी माफियाओं को भाजपा नेताओं और मंत्री का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए समस्या भयावह होती जा रही है। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
युवा वर्ग नाराज: नीरज पांडे
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि जिले का युवा वर्ग वन विभाग की लापरवाही से बेहद नाराज़ है। आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों का खुलेआम घूमना लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है, लेकिन विभाग पूरी तरह असंवेदनशील बना हुआ है। उन्होंने भी भाजपा नेताओं पर भ्रष्ट डीएफओ को बचाने का आरोप लगाया।
सौरव मिश्रा का आरोप: डीएफओ निरंकुश और तानाशाही रवैया अपना रहा
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि जिले का डीएफओ पूरी तरह निरंकुश और तानाशाही रवैया अपना रहा है। न जनप्रतिनिधियों की सुनवाई होती है और न ही जनता की शिकायतों पर संज्ञान लिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि डीएफओ को नहीं हटाया गया तो कलेक्टर कार्यालय का ऐतिहासिक घेराव किया जाएगा।
राजकुमार केसरवानी ने लगाए वित्तीय अनियमितताओं के आरोप
जिला कांग्रेस महामंत्री और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी ने कहा कि फॉसिल पार्क, ट्री गार्ड खरीदी, सीईए मद सहित कई योजनाओं में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने इसे जनता के पैसे की खुली लूट बताया और कहा कि इसमें जिम्मेदार अधिकारी और उन्हें संरक्षण देने वाले भाजपा नेता दोनों दोषी हैं।
बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी
इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक गुलाब कमरों, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रमेश सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, महामंत्री राजकुमार केसरवानी, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।