

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Liquor shops allege illegal extortion in the name of VIP expenses, employees become strict on field officers
जांजगीर-चांपा। जिले की अंग्रेजी शराब दुकानों में काम करने वाले प्लेसमेंट कंपनी के कर्मचारियों ने अपने ही फील्ड अफसरों पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि शराब दुकान के संचालन से जुड़े फील्ड अफसर चंद्रिका चंद्रा, गौरव शुक्ला और कमलेश साहू हर माह “वीआईपी खर्च” के नाम पर कर्मचारियों से 5 से 10 हजार रुपए की अवैध वसूली करते थे।
कर्मचारियों ने की शिकायत
शिकायतकर्ता हरिराम कश्यप ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत में बताया गया है कि फील्ड अफसरों ने वसूली के लिए दबाव बनाया और भुगतान के लिए “फोन पे” का इस्तेमाल किया। शिकायत के साथ कई महीनों की लेन-देन की स्क्रीनशॉट, ऑडियो और वीडियो क्लिप भी संलग्न की गई है।
आबकारी विभाग में हड़कंप
मामला सामने आने के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया। उपलब्ध ऑडियो और वीडियो से वसूली की पुष्टि होती है। इसके बावजूद विभाग ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए छोटे कर्मचारियों को ही नौकरी से हटा दिया, जबकि वे अपनी जेब से दुकान के हिसाब-किताब की कमी पूरी कर रहे थे।
कर्मचारियों ने न्याय की मांग की
कर्मचारियों का कहना है कि फील्ड अफसरों की अवैध वसूली और उत्पीड़न के खिलाफ उचित कार्रवाई हो। उन्होंने विभाग से मांग की है कि जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ जांच कर सख्त कदम उठाया जाए।