

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Cloud clad roads and a temperature of 5 degrees Find out why Chilfi Valley is considered the most beautiful part of Chhattisgarh
बोड़ला। सर्दियों में छत्तीसगढ़ की चिल्फी घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। सुबह की पहली किरणों से पहले पेड़ों की पत्तियों, घास की नोकों और घाटी की पगडंडियों पर जमी ओस की बूंदें मोतियों जैसी चमक बिखेरती हैं। न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंचते ही घाटी छत्तीसगढ़ के मिनी कश्मीर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने लगी है।
सूरज की किरणों में नहाती घाटी
सूरज की पहली किरण जब ओस की बूंदों पर पड़ती है, तो चिल्फी घाटी सुनहरी चमक से नहा उठती है। यही दृश्य पर्यटकों को भोर होते ही घाटी की ओर खींच लाता है। कैमरे में इसे कैद करने के लिए लोग सुबह-सुबह निकल पड़ते हैं। घाटी की ठंडी हवा, घने जंगल और ऊँची-नीची पहाड़ियां मिलकर एक ऐसा वातावरण बनाती हैं, जो शांति और सुकून का अनुभव कराता है।
सैलानियों की बढ़ती रुचि
सरोधदादार, पीड़ाघाट और चिल्फी घाटी इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बन चुकी हैं। स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। होटल और लाज में बुकिंग में तेजी आई है। पर्यटन विभाग का मानना है कि यह मौसम चिल्फी घाटी को प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल करने का सुनहरा अवसर है।