

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: Signature campaign on 'One Nation, One Election' organized in Government Bhanupratapdev Post Graduate College
कांकेर। शासकीय भानुप्रतापदेव स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर में 9 दिसंबर 2025 को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” (One Nation One Election) को लेकर विद्यार्थियों के बीच हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को इस विषय पर जानकारी दी गई और उनका समर्थन प्राप्त करने हेतु उन्हें हस्ताक्षर करने का आग्रह किया गया।
छत्तीसगढ़ और देश में अलग-अलग चुनावों का असर
कार्यक्रम में बताया गया कि वर्तमान में हर साल किसी न किसी राज्य में चुनाव की प्रक्रिया चल रही होती है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा, लोकसभा, नगरी निकाय और पंचायत चुनाव अलग-अलग समय पर आयोजित होते हैं, जिससे आचार संहिता लागू होने के कारण कई सरकारी काम रुक जाते हैं। इससे आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ता है और अलग-अलग समय पर होने वाले चुनाव से देश की आर्थिक बर्बादी भी बढ़ जाती है।
इतिहास और फायदे
सं 1967 तक देश में सभी चुनाव एक साथ आयोजित होते थे, लेकिन विभिन्न परिस्थितियों और राज्य विधानसभा के भंग होने के कारण यह व्यवस्था बदल गई। यदि चुनाव एक साथ होंगे तो सुरक्षा और अन्य तैयारियों में होने वाला खर्च कम होगा और जनता का पैसा जनकल्याणकारी योजनाओं में लग सकेगा।
हस्ताक्षर अभियान का आयोजन
इस अभियान का नेतृत्व जिला संयोजक रोशन साहू और सह-संयोजक अमन जैन ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर विजय रामटेके, प्रदेश संयोजक भूपेंद्र नाग, पोषण शंकर जैन और राहुल जैन भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इस राष्ट्रीय पहल का समर्थन करते हुए अपने हस्ताक्षर दिए।