Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chhattisgarh News : Businessman cheated of Rs 83 lakh
दुर्ग। दुर्ग जिले में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग स्कीम के नाम पर 83 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी में एक दवा व्यवसायी भी शामिल है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खाते में जमा 42 लाख रुपए पर रोक लगा दी है। मामले की जांच की जा रही है। यह घटना भिलाई नगर थाने के अंतर्गत आती है।
बता दें कि, एएसपी भिलाई सुखनंदन राठौर ने बताया कि, एक दवा व्यवसायी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का ऑफर मिला था। उन्हें इस निवेश से अच्छा खासा मुनाफा होने का वादा किया गया था।
निवेश से शुरुआती लाभ ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया, जिसके कारण उन्होंने अपनी बचत से 83 लाख रुपए निवेश किए। इसके बाद, उन्हें न तो कोई रिटर्न मिला और न ही उनके निवेश किए गए पैसे वापस किए गए। जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उन्होंने केस दर्ज करने के लिए 1930 हेल्पलाइन पर कॉल किया।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खातों से 42 लाख रुपए की निकासी पर रोक लगा दी है। साइबर क्राइम टीम ने बैंक खातों को ट्रैक कर संदिग्ध लेन-देन की पहचान कर ली है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।