Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chhattisgarh minister Dayal Das Baghel escapes unhurt after bus collides with convoy car
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी लोग सुरक्षित हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार की रात सिमगा इलाके में हुआ है। मंत्री दयाल दास बघेल अपने गृह जिले बेमेतरा से रायपुर आ रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले की आखिरी गाड़ी को बस ने टक्कर मार दी।
बस को टोचन के जरिए दूसरे जगह पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया और पीछे से आ रही मंत्री के काफिले की आखिरी गाड़ी को ठोकर लग गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में डटी हुई है।