Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chhattisgarh will host BCCI Treasurer Prabhtej Singh Bhatia
रायपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए आईपीएल 2025 से पहले नए बोर्ड सदस्यों का चयन किया गया है। मुबंई में 12 जनवरी को हुई खास मीटिंग में बोर्ड को अपना नया ट्रेजर्र मिल गया है। बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष के रूप में प्रभतेज सिंह भाटिया (Prabhtej Singh Bhatia) ने पदभार संभाला है। प्रभतेज सिंह रायपुर (Raipur) के रहने वाले हैं और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से भी जुड़े रहे हैं।
बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष बनने के बाद एक समाचार पत्र को दिए अपने इंटरव्यू में प्रभतेज सिंह ने बताया कि नए सत्र में छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करेगा।
प्रभतेज ने कहा, "छत्तीसगढ़ मेरा होम स्टेट है, और मेरी प्राथमिकता है कि नए सत्र से यहां ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले जा सकें। हमने टी20 और वनडे मैचों की मेज़बानी पर फोकस किया है, और अब टेस्ट क्रिकेट की मेज़बानी भी हमारे एजेंडे में है।" इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है और बीसीसीआई इस फॉर्मेट को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है।
राज्य के नक्सलवाद क्या क्रिकेट के विकास को प्रभावित कर रहा है, इस सवाल को लेकर प्रभतेज का कहना था, “नक्सलवाद क्रिकेट के विकास में कोई बाधा नहीं है। बीसीसीआई का पूरा फोकस ऐसे राज्यों पर है, जहां से कोर टैलेंट निकल सकता है। बस्तर और सरगुजा जैसे इलाकों से खिलाड़ियों को सामने लाना बीसीसीआई की प्राथमिकता है।”
वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में क्रिकेट अकादमी की स्थापना की उनकी योजना भी है। “हम छत्तीसगढ़ में उच्च गुणवत्ता वाली खेल अकादमियों की स्थापना करेंगे ताकि युवा खिलाड़ी यहां से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें।”
जहां तक आईपीएल का सवाल है, प्रभतेज ने कहा कि प्रदेश में सीसीपीएल जैसे टी20 टूर्नामेंट्स का आयोजन बढ़ाना चाहिए, ताकि छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ी आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अवसर पा सकें।