Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Rishabh Pant: Rishabh Pant's blast in Sydney Test, created a new record against Australia
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच इस समय सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। पहली पारी में टीम इंडिया ने 185 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर रोक दिया। फिलहाल टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने क्रीज पर आते ही धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और महज 33 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। इस प्रदर्शन के साथ पंत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, हालांकि वह एक खास उपलब्धि हासिल करने से चूक गए।
बता दें कि, वहीं दूसरी पारी में जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन था। इस समय पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने महज 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया। इससे पहले पंत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतक बनाया था जो भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है।