Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chief Minister Say bluntly told the officials If such a mistake happens I will take action
रायपुर। सीएम साय राज्य के कलेक्टर और एसपी की मीटिंग ले रहे है। कानून व्यवस्था और राज्य सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने और प्रशासनिक कसावट के लिए ये मीटिंग अहम मानी जा रही है। आला अधिकारियों की मैराथन मीटिंग ले रहे सीएम इसमें अधिकारियों को हिदायत और कार्यशैली में सुधारात्मक कदम उठाने की बात भी कहते हुए नजर आ रहे हैं। इसी मीटिंग के दौरान सीएम ने बीते दिनों स्कूली छात्रों के साथ अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार के मुद्दे पर नाराजगी जताई है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भाषा के संयम को लेकर विशेष हिदायत देते हुए कहा कि आपके अधिकारियों से भाषा का संयम चुका तो कार्यवाही करें। अगर आपसे ऐसी गलती हुई तो मैं सीधे कार्यवाही करूंगा। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। सभी फलैगशिप योजनाओं में सैचुरेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याएं वहीं निपटे, छोटी छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को राजधानी न आना पड़े। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि बीते 9 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप प्रदेश को संवारने की दिशा में प्रयास किया गया है, किन्तु विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।