Clash between Congress workers and police during raid
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के सरकारी आवास और निजी आवास पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज सुबह छापेमारी की। सीबीआई के अधिकारी रायपुर स्थित उनके सरकारी आवास और भिलाई-3 स्थित उनके निजी बंगले पर पहुंचे, जिससे इलाके में हलचल मच गई। सीबीआई की कार्रवाई के बाद भिलाई स्थित उनके बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिस बल को तैनात किया गया।
सीबीआई की छापेमारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगातार पूर्व सीएम की आवास पर होने होने लगा है। इसी बीच खबर है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान एक कॉलोनी निवासी अपने समर्थकों के साथ बंगले के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था।
पूर्व सीएम ने अपने आवास पर हुई सीबीआई रेट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि, अब CBI आई है.
आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है.
वहीं पूर्व सीएम के घर लगातार छापेमारी से नाराज कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी और जांच एजेंसी पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एक्स पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने एक्स पर लिखा है कि, तमाम असफल छापों और नाकाम साजिशों के बाद, अब भाजपा ने CBI को भूपेश बघेल जी और देवेंद्र यादव जी के पीछे लगा दिया।
आज सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है, लेकिन ये सत्ता की हताशा के सिवाय कुछ नहीं। लेकिन याद रखो — न कांग्रेस झुकेगी, न कांग्रेस रुकेगी। ये लड़ाई सिर्फ नेताओं की नहीं, हर उस सच्चाई की है जिसे सत्ता के दम पर कुचलने की कोशिश हो रही है। भाजपा याद रखे — सत्य झुकता नहीं, और अन्याय का अंत निश्चित है…
डिप्टी सीएम ने भी साधा निशाना
पूर्व सीएम हुआ दिग्गज नेता डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने लिखा कि, बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है।
प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है।
पहले ED फिर CBI - जांच एजेंसियों को भाजपा की B team बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ED द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है।
भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है। साथ ही जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है। कांग्रेस ने लिखा कि, एक बार फिर CBI को काम पर लगाया गया है। अब पूर्व मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के घर CBI भेज दी गई है। साफ है कि - नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार विरोधियों को धमकाने के लिए CBI, ED, IT का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन मोदी की इन गीदड़ भभकियों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media