Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Comedian Kapil Sharma received death threat, said - I will give painful death to your entire family, police is investigating
मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें यह धमकी ईमेल के ज़रिए दी गई है। धमकी भरे इस मैसेज में कहा गया है कि कपिल, उनके परिवार, सहकर्मियों, रिश्तेदारों और यहां तक कि पड़ोसियों को भी 'मार दिया जाएगा।' इस शिकायत के मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
कपिल शर्मा को 'विष्णु' नाम के एक व्यक्ति से एक ईमेल मिला। भेजने वाले ने लिखा है कि," उनके पूरे परिवार को दर्दनाक मौत की धमकी दी गई। ईमेल भेजने वाले ने न केवल कॉमेडियन को बल्कि उनके रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, परिचितों, सहकर्मियों और यहां तक कि पड़ोसियों को भी धमकी दी। वह उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहा है। साथ ही इस धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी गई।