Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Congress angry at Pandit Pradeep Mishra's statement on religious conversion, called him a BJP agent
रायपुर। राजनांदगांव के हालेकशा गांव में धर्मांतरण के मुद्दे पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा दिए गए बयान ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है। पंडित मिश्रा ने अपने प्रवचन में स्पष्ट रूप से कहा कि जिस गांव में वे प्रवचन देने पहुंचे हैं, वहां लगातार धर्मांतरण हो रहा है और इसे रोकने के लिए शिव की महिमा को बताना जरूरी है।
इस बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पंडित प्रदीप मिश्रा, जो पिछले कई सालों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में प्रवचन देते आए हैं, धर्मांतरण पर अपनी चिंता प्रकट करते रहे हैं। इस बार उनके बयान ने खासा ध्यान आकर्षित किया क्योंकि वे भाजपा सरकार के दौर में धर्मांतरण पर बात कर रहे हैं, जबकि पहले कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाई थी।
पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भाजपा के एजेंट हैं और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दौरान सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ है, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि धर्मांतरण का मुद्दा कांग्रेस सरकार के दौरान और उनके संरक्षण में बढ़ा था। अब जब पंडित मिश्रा धर्मांतरण पर सवाल उठा रहे हैं तो कांग्रेस नेता परेशान हो रहे हैं।