Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Congress leader had said that Sunny Leone is also taking benefit of the Mahtari Vandan Yojana scheme
रायपुर। महतारी वंदन योजना को लेकर चीफ दीपक बैज द्वारा दिए गए हाल ही के बयान पर जोरदार पलटवार बीजेपी नेता सुशांत शुक्ला ने किया है। बेलतरा विधायक ने सुशांत शुक्ला ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना निश्चित तौर पर एक ऐतिहासिक कदम है विष्णु देव साय जी की सरकार का.. यही सुशासन का संकल्प और मोदी जी की गारंटी का संकल्प है.. लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज का बयान कि राज्य की आधी महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, यह उनके डर को दिखाता है। सुशांत शुक्ला ने कहा, पिछले पांच साल में राज्य की महिलाओं से वादा करके 500 रुपए भी नहीं दे पाए। हद तो यहां तक हो जाती है कि हमारी विधवा बहनों को निराश्रित पेंशन के नाम पर वादा करके भी उन्होंने ₹500 तक नहीं दे पाए। यह बयान उनके राजनीतिक जमीन को खिसकने के डर को दर्शाता है।
बस्तर के एक कांग्रेस नेता द्वारा सनी लियोन को महतारी वंदन का लाभ दिए जाने को लेकर किए गए पोस्ट पर भी बीजेपी नेता सुशांत शुक्ला ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, इतनी बड़ी योजना में ऐसी विसंगतियां हो जाती हैं। कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।
सुशांत शुक्ला का बयान -
Mahtari Vandan Yojana: दरअसल, एक कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट कर खलबली मचा दी है। जिसमें यह दावा किया है कि सनी लियोन महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही है। कांग्रेस नेता जयवर्धन बघेल ने पोस्ट कर प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।
Mahtari Vandan Yojana: अभनपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयवर्धन बघेल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गई है इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार #सनी_लियोन को हर महीने ₹1000 जारी किए जा रहे हैं यह मामला सरकारी भ्रष्टाचार उजागर करता है।
उन्होंने कहा, ना जाने ऐसे कितने भ्रष्टाचार कितनों के नाम से कर रही होगी ये भाजपा सरकार जनता के पैसों को लुटा जा रहा है। इस तरह की घटनाएं न केवल योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि उन असली लाभार्थियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं, जिनके लिए यह योजना बनाई गई थी।
जयवर्धन बघेल फोटो भी शेयर किया है। जिसमें सनी लियोनी का नाम और हर महिने ट्रांसफर होने वाली राशि की जानकारी है। इस पोस्ट के बाद खलबली मच गई है। बता दें कि रविवार को 12 बजे के आसपास यह फोटो शेयर किया गया है।
फिलहाल मामला सामने आने के बाद जगदलपुर कलेक्टर हरीश एस ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिक जांच के बाद दोषी पर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं।