

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Congress posts AI video of PM Modi, BJP calls it 'shameful', sparks political debate on social media
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें सूट-बूट में चाय की केतली लेकर चाय बेचते हुए दिखाया गया है। वीडियो में PM मोदी जोर-जोर से कहते सुनाई देते हैं “चाय बोलो, चाय चाहिए..।" यह वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने शेयर किया, जिसके बाद राजनीतिक विवाद तेज हो गया।
BJP ने किया तीखा वार- “देश के पीएम का मज़ाक”
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा,“यह शर्मनाक और गिरी हुई सोच है। प्रधानमंत्री का इस तरह मजाक उड़ाना कांग्रेस की आदत रही है। जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस अपनी हार पचा नहीं पा रही है, इसलिए हताशा में ऐसे काम कर रही है।” उन्होंने आगे लिखा,“नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती।”
वीडियो में क्या है?
कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए AI वीडियो में PM मोदी के हाथ में चाय की केतली और ग्लास दिखता है। वे किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के रेड कारपेट पर चलते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे कई देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगे हैं। BJP का झंडा भी उनमें शामिल दिखाया गया है। मोदी चाय बेचते हुए कहते हैं— “चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए।”रागिनी नायक ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,“ब ई कौन किया बे।”
पुराना मामला: 12 सितंबर का AI वीडियो विवाद
यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने PM मोदी से जुड़ा AI वीडियो पोस्ट किया है। 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने PM मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन का एक AI वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दिखाया गया था कि PM अपनी मां का सपना देख रहे हैं और उनकी मां उनसे कहती हैं “तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया… अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो… राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।”