Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Cyclone Fengal wreaks havoc: Rain increases cold in Chhattisgarh, know today's weather pattern
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का असर देखने को मिल रहा है। रायपुर समेत कई जिलों में कल हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बादल छाए रहने की वजह से रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'फेंगल' कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो गया है, लेकिन इसका असर अभी भी महसूस किया जा रहा है। आज सुबह मौसम बादलों से घिरा हुआ है और कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
बीते रविवार को प्रदेश में रायपुर समेत कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई थी। रायपुर में शाम को रुक-रुक कर बूंदाबांदी हुई, जिससे पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रायगढ़ में सबसे ज्यादा 8.1 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा दंतेवाड़ा में अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया।
आज 2 दिसंबर को रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। रायपुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 19 डिग्री रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, संभावना है कि 'फेंगल' कमजोर होकर उत्तरी तमिलनाडु में कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। इसके परिणामस्वरूप अगले तीन दिनों में दक्षिणी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान में भी 1-2 डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान है। साथ ही, सुबह के समय कुछ जिलों में कोहरा छा सकता है और आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।