

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Cylinder blast in Kawardha: Loud explosion rocks the area, tea shop burnt to ashes
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के शहर के लोहारा रोड पर बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दुर्गा मंदिर के पास एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर फट गया। सुबह करीब 5 बजे हुए इस तेज धमाके से पूरी कॉलोनी दहल उठी और लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
गनीमत ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, दुकान बंद थी और कोई भी मौजूद नहीं था। इसी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। धमाके के बाद दुकान में भयानक आग लग गई, जिसने दुकान के अंदर रखे सारे सामान को जलाकर राख कर दिया।
आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को खबर दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि पास के घरों की खिड़कियां भी हिल गईं। फिलहाल, ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गैस सिलेंडर में आग लगी और वो फट गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें और धुएं का गुबार साफ दिख रहा है।