

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Death of tiger creates stir, dead body found in forest
रायपुर: सूरजपुर जिले के भैसामुंडा से लगे घने जंगल में एक बाघ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बाघ की मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए बिजली तरंगित तार की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले इसी क्षेत्र में करंट लगने से हाथियों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब बाघ का शव मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघ का शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि शव से बाघ के नाखून और दांत गायब हैं, हालांकि वन विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम, पशु चिकित्सकों की टीम और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शव का परीक्षण किया जा रहा है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है। क्षेत्र दूरस्थ और घने जंगलों वाला होने के कारण अधिकारियों को मौके पर काम करने और संपर्क बनाए रखने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृत बाघ के नाखून और दांत निकाले जाने की आशंका है, जिससे शिकार की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
बताया जा रहा है कि मृत बाघ वही हो सकता है, जिसे दो–तीन वर्ष पूर्व वाड्रफनगर और प्रतापपुर क्षेत्र में देखा गया था। उस समय बाघ की मौजूदगी के संकेत के रूप में पंजों के निशान मिले थे और ट्रैप कैमरे में उसकी तस्वीर भी कैद हुई थी। सूरजपुर जिले और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ वर्षों से बाघों की गतिविधियां लगातार देखी जा रही हैं, खासकर सूरजपुर और कोरिया जिले की सीमावर्ती टेमरी क्षेत्र व आसपास के जंगलों में।
इस घटना के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली और बाघ संरक्षण को लेकर उठाए जा रहे कदमों पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीण इलाकों में अवैध करंट तारों के इस्तेमाल, मानव-वन्यजीव संघर्ष और निगरानी व्यवस्था की कमजोरियों को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। फिलहाल वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।