Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Diljit Dosanjh's cryptic answer after Telangana government's notice: Said - 'If we stop the storm, we will be the storm...'
हैदराबाद। सिंगर दिलजीत दोसांझ अभी इन दिनों अपने 'दिल-लुमिनाती टूर' की वजह से काफी सुर्खिया बटोर रहे हैं। वहीं बीती रात उन्होंने हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट के दौरान सनसनी मचा दी। इस इवेंट से पहले तेलंगाना सरकार ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था। इन घटनाक्रमों के मद्देनजर दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसका कैप्शन अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पंजाबी गानों में अक्सर शराब और पार्टियों का ज़िक्र होता है। यही वजह है कि तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को उनके कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले एक नोटिस जारी किया। इस नोटिस में हिंसा, ड्रग्स और शराब को बढ़ावा देने वाले गानों के प्रदर्शन पर रोक लगाने के निर्देश शामिल थे।
अभी हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आंधी रोके तो हम तूफान … तूफान रोके तो हम आग का दरिया।’ दिलजीत दोसांझ का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सिंगर ने इसे शो शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही अपलोड किया था। बता दें कि, दिलजीत दोसांझ का भारतीय दौरा दिल्ली से शुरू हुआ, जहाँ उन्होंने दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम आयोजित किया। दिल्ली में अपने प्रदर्शन के बाद, गायक हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, मुंबई और कोलकाता सहित कई शहरों में संगीत कार्यक्रम आयोजित करने वाले हैं। उनका अंतिम संगीत कार्यक्रम 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होने वाला है। इसके अलावा, गायक ने हाल ही में अपने दौरे के हिस्से के रूप में दुबई में भी प्रदर्शन किया।