

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Due to fog, vehicles collided one after the other on Yamuna Expressway, 4 dead, 25 injured
नई दिल्ली: मथुरा में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा से नोएडा की ओर जा रही 8 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना थाना बलदेव क्षेत्र के गांव खड़ेहरा के पास माइल स्टोन 127 के निकट हुई। हादसे की सूचना मिलते ही मथुरा के एसएसपी सहित पुलिस बल, दमकल विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जबकि एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घना कोहरा होने के कारण एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी बेहद कम थी। इसी दौरान एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए। कई यात्री वाहनों के अंदर फंस गए, जबकि कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद अंदर फंसे यात्रियों की जलकर मौत हो गई।
हादसे में बाल-बाल बचे कानपुर निवासी सौरभ ने बताया कि कोहरा इतना घना था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। अचानक कई बसें और कारें आपस में टकरा गईं और देखते ही देखते वाहनों में आग लग गई। कई लोग झुलस गए और कुछ अंदर ही फंस गए।
मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसे में 5 बसें और 2 कारें आपस में टकराईं, जिससे आग लग गई। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को राहत राशि के रूप में 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।