Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Elderly target in the capital Accused absconds after murder of retired employee in second incident took elderly person out and stole money from the house
रायपुर। राजधानी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। 72 घंटे के भीतर 7 लोगों की हत्या हो चुकी है। लेकिन पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में फेल नजर आ रही है। इस बीच अपराधी अब बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। दरअसल, रायपुर के अवंती विहार में FCI के रिटायर्ड अधिकारी रत्नेश बनर्जी की हत्या के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि, पुलिस को उनके डेढ़ महीने पहले रहने आए किरायेदार पर शक है। जोकि इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा है। वह भोपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। वह रायपुर में नौकरी करने आया था और उसने बनर्जी से कमरा किराए में लिया था। इस घटना के अलावा एक दूसरी घटना में एक बुजुर्ग से दोस्ती कर उसके लाखों रुपए लूटने का मामला भी सामने आया है।
अवंती विहार हत्याकांड में पुलिस को शक है कि, बनर्जी की हत्या ज्वेलरी के लालच में की गई है। घर से जेवर गायब मिले हैं। दिवाली की रात आरोपी को मौका मिला और चोरी की होगी लेकिन पकड़े जाने पर उसने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इस हमले में उनकी मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा किराए के पैसों का विवाद की बात भी सामने आई है।
रायपुर पुलिस अब आरोपी को पकड़ने भोपाल में डेरा जमाई हुई है और छापेमारी कर रही है। आरोपी अपने घर पर नहीं मिला है। उसका मोबाइल भी बंद है।
पुलिस के अनुसार अबतक की जांच में आरोपी ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद किसी भी अपने करीबी से संपर्क नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि, बनर्जी के मकान में 7 किराएदार रहते थे। उसमें से 6 से पुलिस ने संपर्क किया। थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की गई। लेकिन किसी पर भी संदेह नहीं हुआ। वहीं, दूसरी तरफ मृत अधिकारी की पत्नी की तबियत में सुधार देखा गया है। डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है, हालांकि उनकी हालत ऐसी नहीं है कि बयान दे सके।
पुलिस ने बताया कि, बुजुर्ग रत्नेश अपनी पत्नी के साथ अवंती विहार में रहते थे। पड़ोसियों से ज्यादा उनकी बातचीत नहीं थी। इसके अलावा किराएदारों से भी वे ज्यादा बात नहीं करते थे।
इस हत्याकांड के अलावा एक और बुजुर्ग को अपराधियों ने निशाना बनाया है। दरअसल, राजधानी के जीवन विहार, मठपुरैना और बोरिया खुर्द में एक अजब मामला देखने के मिला। यहां रहने वाले बुजुर्ग से पहले एक शख्स ने दोस्ती की फिर उसे घुमाने के बहाने बहार ले जाकर वहीं छोड़ दिया। उस उसके सूने मकान में धावा बोलकर कैश और जेवर समेत 7 लाख से ज्यादा का माल ले गए। जब मकान में रहने वाले वापस आए तब उन्हें इस चोरी का पता चला।
आरोपी बुजुर्ग को घुमाने के लिए धमतरी ले गया। वहां होटल में बुजुर्ग को छोड़कर रायपुर आ गया। वह सीधे बुजुर्ग का घर गया और आलमारी में रखा 2 लाख लेकर फरार हो गया। बुजुर्ग किसी तरह रात में अपने घर पहुंचे तब देखा कि सामान बिखरा हुआ था। आलमारी में रखा जेवर गायब है।
पुलिस ने बताया कि मठपुरैना में बुधूराम देवांगन (76) रहते हैं। पिछले माह उनकी एक युवक से मुलाकात हुई। दोनों में बातचीत होने लगी। युवक बुधूराम को घुमाने के लिए धमतरी ले गया। वहां एक होटल में ले गया। जहां बुधूराम को बैठा दिया और 5 बोला कि वह आधा घंटे में आता है। बुधूराम 5 घंटे तक बैठे रहें, लेकिन युवक नहीं आया। वह टैक्सी कर घर आए तो देखे कि दरवाजा खुला हुआ था। आलमारी खुली हुई थी। उसमें रखा दो लाख कैश गायब है।