Elephant terror in Chhattisgarh: Couple who went to tie cattle in the field was attacked, woman's hand was torn off, husband injured
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में हाथियों के झुंड ने खेत में मवेशी बांधने गए दंपत्ति पर हमला कर दिया। हाथियों ने महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया, यहां तक कि उसका एक हाथ भी फाड़ दिया, जबकि उसके पति को भी गंभीर चोटें आईं हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपत्ति को तुरंत रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उन्नत उपचार के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हाथियों के आने की सूचना दिए जाने के बावजूद अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। हाथियों की मौजूदगी से फुलवार गांव के लोगों में भय का माहौल है। यह घटना रामानुजगंज वन परिक्षेत्र की है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media