

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Entertainment: 'Varanasi' resonates in Paris, receives a tremendous audience response at Le Grand Rex; Rajamouli's next film receives a tremendous response internationally
मुंबई। एस. एस. राजामौली की बहुप्रतीक्षित एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘वाराणसी’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा जोनस और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह फिल्म अब भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने लगी है। पेरिस के ऐतिहासिक थिएटर ले ग्रैंड रेक्स में आयोजित ट्रेलर फेस्टिवल के दौरान फिल्म की पहली झलक दिखाई गई, जहां दर्शकों ने इसे खुले दिल से सराहा।
यूरोप के सबसे बड़े थिएटर में तालियों-सीटियों से गूंजा हॉल
यूरोप के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित थिएटर ले ग्रैंड रेक्स में जैसे ही ‘वाराणसी’ का ग्लिम्प्स स्क्रीन पर आया, पूरा हॉल तालियों और सीटियों से गूंज उठा। दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यह ट्रेलर फेस्टिवल खास इसलिए भी था क्योंकि इसमें हॉलीवुड और फ्रेंच फिल्मों के 30 से अधिक आने वाले ट्रेलर्स भी शामिल थे, लेकिन ‘वाराणसी’ ने अपनी भव्यता और दमदार विज़ुअल्स से अलग पहचान बनाई।
ग्रैंड विज़ुअल्स और संगीत ने जीता दिल
फ्रांस में मौजूद दर्शकों ने फिल्म की भव्य सोच, शानदार सिनेमैटोग्राफी और दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक की जमकर तारीफ की। कई दर्शकों ने भारतीय संस्कृति और विरासत को कहानी में गहराई से पिरोने के लिए एस. एस. राजामौली की प्रशंसा की। कुछ दर्शकों ने तो उन्हें आधुनिक दौर का “शेक्सपीयर” तक कह दिया। इसके साथ ही फ्रांस में फिल्म की रिलीज़ को लेकर भी उत्साह देखने को मिला।
रामोजी फिल्म सिटी में हुआ था ऐतिहासिक रिवील
इससे पहले भारत में फिल्म की पहली झलक रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित एक भव्य ग्लोब ट्रॉटर इवेंट के दौरान दिखाई गई थी। इस मौके पर करीब 50 हजार से ज्यादा फैंस मौजूद थे, जिससे यह इवेंट भारतीय एंटरटेनमेंट इतिहास की सबसे बड़ी लाइव फैन गैदरिंग्स में शामिल हो गया। इसे देश का अब तक का सबसे बड़ा फिल्म रिवील भी माना जा रहा है।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया खास पल
मेकर्स ने पेरिस के इस खास मौके की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि फ्रांस से मिला यह प्यार उनके लिए बेहद खास है। पोस्ट के साथ #Varanasi और #GrandRex जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल किए गए, जिसने फिल्म की चर्चा को और तेज कर दिया।
पहले ही सामने आ चुके हैं दमदार लुक्स
फिल्म से पृथ्वीराज सुकुमारन का कुंभा वाला पहला लुक और प्रियंका चोपड़ा जोनस का मंदाकिनी अवतार पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। इन लुक्स ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
2027 में बड़े पर्दे पर आएगी ‘वाराणसी’
अब जब ‘वाराणसी’ को भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी शानदार रिस्पॉन्स मिलने लगा है, दर्शक इस भव्य फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एस. एस. राजामौली की यह मेगा फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और माना जा रहा है कि यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ सकती है।