Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Ex IAS officer mohindar singh found with diamonds worth Rs 12 crore Rs 1 crore cash and jewellery worth Rs 7 crore
नई दिल्ली। करोड़ों के एक प्रोजेक्ट में हुए जमकर भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश भर में कई जगहों पर छापेमारी की है। नोएडा, मेरठ, दिल्ली और चंडीगढ़ में ईडी की टीम ने छापे मारे। इस दौरान रिटायर्ड आईएएस और नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित कोठी पर भी रेड हुई। इस दौरान जब ईडी की टीम ने उनके आवास की गहराई से जाँच की तो उनके होश उड़ गए। पूर्व आईएएस के घर से जाँच टीम को 1 करोड़ रुपये कैश, 12 करोड़ रुपये के हीरे, 7 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात सहित संदिग्ध दस्तावेज मिले है। पूर्व आईएएस पर अब टीम क़ानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में लग गई है।
बता दें कि, जिस यह रेड लोटस 300 प्रोजेक्ट में हुए 300 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर था। इस मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामले की जांच कर रही है। यह जमीन हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (एचपीपीएल) को लोटस 300 परियोजना को विकसित करने के लिए दी गई थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने घोर लापरवाही के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण को फटकार भी लगाई थी। साल 2018 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने नोएडा के सेक्टर 107 में लोटस 300 प्रोजेक्ट के मामले में रियल एस्टेट कंपनी 3सी के तीन डायरेक्टर निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह और विदुर भारद्वाज को गिरफ्तार किया था।
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के अनुसार साल 2018 में 24 मार्च को होम बायर्स की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार बायर्स से प्रोजेक्ट में 636 करोड़ रुपये लिए गए थे, जिसमें से करीब 191 करोड़ की रकम 3सी कंपनी की सब्सिडरी कंपनी में ट्रांसफर की गई, जिनका कंस्ट्रक्शन से कोई लेना-देना नहीं था।