Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Fake youth getting benefit of Mahtari Vandan Yojana in the name of Sunny Leone arrested
जगदलपुर। सनी लियोन और जॉनी सींस के साम से महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाला फर्जी युवक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। इस मामले के सामने ने राजनीतिक गलियारों में खूब हलचल पैदा कर दी थी। कांग्रेस ने मामले को लेकर बीजेपी पर खूब हमला बोला था। जिसके बाद जगदलपुर कलेक्टर ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश जारी किया था।
दरअसल, यह पूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है, जहां राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के नाम पर हर महीने ₹1000 ट्रांसफर किए जा रहे थे। यह खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ। पुलिस ने इस योजना का लाभ लेने वाले युवक वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को संबंधित अनियमितता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वीरेंद्र जोशी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक, एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर मामले को उजागर किया था। यह पूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है। इस गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोन और पति जॉनी सिंस के नाम का आवेदन डाला गया था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड किया। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ। वहीं, आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी है, जिसने सनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था। सत्यापन के बाद छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के लिए इस फॉर्म को पात्र घोषित कर दिया गया। इसके बाद इस खाते में मार्च 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक हर महीने ₹1,000 की राशि डाली गई। कुल मिलाकर ₹10,000 खाते में जमा किए जा चुके हैं।