Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Father and son killed in bear attack in Kanker A forest worker hand scratched several villagers injured
कांकेर। कांकेर जिले के कोरर अंचल के ग्राम डोंगरकट्टा में भालू के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। वहीं भालू ने कोरर वन विभाग के डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल कर दिया हैं। भालू ने उनके हाथ को बुरी तरह नोच दिया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जानकरी के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है। जब डोंगरकट्टा बीट की जलिनकसा पहाड़ी पर ग्रामीण लकड़ी लाने के लिए गए थे। इस दौरान भालू ने उनपर हमला कर दिया। इसमें 45 वर्षीय सुकलाल दरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 22 वर्षीय अज्जू कोरेटी घायल अवस्था में वहां से भाग कर गांव आया। उसे गंभीर हालत में भानुप्रतापपुर अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पुलिस और ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंची थी। वहां शव को लाने के दौरान भालू ने फिर हमला कर दिया। वहां शव को लाने के दौरान भालू ने फिर हमला कर दिया। इसमें मृतक के पिता शंकर दरों गंभीर से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। भालू के इस हमले में डिप्टी रेंजर भी बुरी तरह घायल हैं। हमले के बाद वन विभाग व पुलिस टीम शव को छोड़कर जान बचाकर भागी। देर शाम दोनों के शव को बरामद किया गया। वन विभाग ने भालू के व्यवहार की जांच के लिए टीम भेजी है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि सतर्क रहें और अकेले जंगल की ओर जाने से बचें।
देखें हमले का VIDEO -
जानकारी के अनुसार वन विभाग कांकेर व रायपुर की स्पेशल टीम ग्राम डोंगरकट्टा पहुंच गई है। जहां थर्मल ड्रोन के माध्यम से भालू पर नजर रखी जा रही है। स्पेशल टीम ट्रेंकुलाइलर के माध्यम से भालू को बेहोश कर पकड़ेगी। इसके लिए अनुमति ले ली गई है। वहीं भालू के बीमार होने की बात भी सामने आ रही है।