Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Five engineers suspended in case of poor asphalting in Mowa Overbridge
रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज में घटिया डामरीकरण के मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने कड़ा एक्शन लिया है। पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव के निर्देश पर पीडब्लूडी सचिव डा. कमलप्रीत सिंह द्वारा ओवरब्रिज के डामरीकरण की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में निर्माण की गुणवत्ता बेहद घटिया पाई गई है, जिसके बाद जिम्मेदार पांच इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है।
निलंबित किए गए अधिकारियों में कार्यपालन यंत्री (ईई) विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) रोशन कुमार साहू, और तीन उप अभियंता (सब इंजीनियर) राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज, और तन्मय गुप्ता शामिल हैं। सभी इंजीनियरों को अब नवा रायपुर स्थित पीडब्लूडी मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
इस मामले की जांच पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव के आदेश पर 10 जनवरी को की गई थी, जब उन्होंने ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और निर्माण की गुणवत्ता पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद चीफ इंजीनियर द्वारा केंद्रीय गुणवत्ता अनुसंधान प्रयोगशाला से जांच कराई गई, जिसमें डामरीकरण सामग्री की गुणवत्ता मानक से कम पाई गई। जांच रिपोर्ट में औसत बिटुमिन कंटेंट, कंबाइंड डेन्सिटी और मटेरियल के ग्रेडेशन को लेकर गंभीर टिप्पणियां की गई हैं।