Former CM Baghel challenged CBI's arrest
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) को खुली चुनौती दी है कि यदि वे चाहें तो उन्हें गिरफ्तार कर लें। बघेल ने बुधवार को राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में कोई डर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और केंद्र सरकार की सुनियोजित साजिश के तहत महादेव सट्टा एप मामले में उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर गंभीर सवाल उठाए कि महादेव सट्टा एप की कार्यवाही को लेकर सरकार का दृष्टिकोण क्या है? उन्होंने पूछा, “क्या ऑनलाइन गेमिंग को सरकार कानूनी मानती है या गैरकानूनी? यदि कानूनी है तो प्रोडक्शन मनी का सवाल क्यों उठ रहा है, और अगर यह गैरकानूनी है तो अब तक यह कैसे चल रहा था?”
सीबीआइ ने हाल ही में महादेव सट्टा एप के मामले में बघेल का नाम छठे आरोपी के रूप में एफआइआर में दर्ज किया है। बघेल ने इस मामले को भाजपा और केंद्र सरकार की साजिश बताया, और कहा कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वे दिल्ली जा रहे हैं, जहां वे शीर्ष नेताओं को इस मामले से अवगत कराएंगे और वकीलों से इस पर सलाह लेंगे।
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनने और पंजाब के प्रभारी बनने से कुछ लोगों को परेशानी हो रही है, और यही कारण है कि उन पर यह दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में उनका नाम जानबूझकर छेड़ा जा रहा है, ताकि उन्हें मानसिक रूप से कमजोर किया जा सके।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media