Jashpur: FIR registered against the principal who forced nursing students to convert
जशपुर। जशपुर जिले के एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू छात्रा से जुड़ा एक मामला सामने आया था, जहां छात्राओं ने प्रिंसिपल पर ईसाइयत अपनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने बताया कि, उन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है। उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना कुनकुरी पुलिस क्षेत्राधिकार में हुई, जहां छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया। छात्रा के अनुसार, जब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो उसे हॉस्टल से निकालने की धमकी दी गई।
छात्राओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने इसमें शामिल लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रशासन ने कॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट भी मांगी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और कुछ संगठनों में काफी आक्रोश देखा गया है।
पढ़ें पूरी खबर:- बार-बार नन बनने को कहती थी.. जशपुर में ईसाई धर्म न अपनाने पर प्रिंसिपल ने एग्जाम देने से रोका, BJP नेता बोले- रद्द हो संस्थान की मान्यता
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media