

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News ABVP wrote a letter to the Governor in this matter
रायपुर। छत्तीसगढ़ और एशिया के सबसे बड़े संगीत विश्वविद्यालय 'इंदिरा कला विश्वविद्यालय' में बीते दिनों पूर्व कुलपति द्वारा छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला अब भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा। बता दें कि पूर्व एचओडी योगेंद्र चौबे द्वारा कथित यौन उत्पीड़न का मामला समाने आया था, जिसमे पुलिस ने तक़रीबन इस मामले में दो वर्षों पूर्व FIR दर्ज की थी। इन सब मामलों को बढ़ता देख शासन ने नए कुलपति को नियुक्ति प्रदान की थी, प्रो. लवली शर्मा को कुलपति नियुक्त किया गया है, जिन्हे अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ राज्यपाल को पत्र लिखकर हटाने की मांग की गई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वार लिखे गए पत्रानुसार, पूर्व में प्रो. लवली शर्मा राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्यप्रदेश के कुलपति के रूप में काम कर चुकी है। इस दौरान उनके ऊपर कई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं, साथ ही इनके कार्यकाल में छात्राओं के यौन शोषण जैसे मामले भी सामने आये है, जिस व्यक्ति के ऊपर कुलपति रहते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप और छात्राओं के यौन शोषण की घटनाएं उजागर हुए हैं। साथ ही इन्हीं मामलों को संज्ञान में लेकर मध्यप्रदेश शासन ने धारा 57 लगाकर कुलपति के कार्यकाल को समाप्त कर दिया था, परंतु छत्तीसगढ़ शासन ने उपरोक्त मामलों में दोषी पाए गए व्यक्ति को पुनः कुलपति के रूप में नियुक्ति किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
%20(1).jpg)
इसे भी पढ़ें:- खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के HOD छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार; समर्थकों ने जिला कलेक्टर को भी इसमें घसीटा