Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
GST raid on Suresh Chandrakar's premises, tax evasion of crores revealed
रायपुर: बीजापुर जिले के सड़क निर्माण ठेकेदार और पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर पर प्रशासन ने चौतरफा शिकंजा कसा है। एक ओर जहां प्रशासन ने उसके अवैध बाड़े पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की है, वहीं दूसरी ओर राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने उसके कारोबार पर जीएसटी छापा भी मारा है। इस छापेमारी में सुरेश चंद्राकर के द्वारा 2 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।
वाणिज्यिक कर विभाग ने 27 दिसंबर 2024 को मेसर्स सुरेश चंद्राकर की सड़क निर्माण फर्म के परिसरों पर निरीक्षण किया, जिसमें यह तथ्य उजागर हुआ कि फर्म ने पिछले कुछ वर्षों में 2 करोड़ रुपये से अधिक की अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा किया था। जांच में यह पाया गया कि फर्म ने वाहनों और कपड़ों जैसे अपात्र वस्तुओं पर आईटीसी का दावा किया था, जो जीएसटी प्रावधानों के खिलाफ था। इसके अलावा, फर्म ने सीमेंट और सरिया के क्रय दिखाकर बड़ी राशि का आईटीसी दावा किया, जबकि बिटूमीन क्रय का कोई प्रमाण नहीं था।
राज्य वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फर्म के व्यावसायिक स्थल पर जरूरी रिकॉर्ड और चालान अधूरे पाए गए। इस पर विक्रेता ने 30 दिसंबर 2024 को 30 लाख रुपये का टैक्स प्रारंभिक रूप से भुगतान किया है, हालांकि अन्य दस्तावेजों का सत्यापन अभी बाकी है। विभाग अब जीएसटी रिटर्न और बैंक विवरणों का मिलान कर विस्तृत जांच कर रहा है, ताकि अंतिम देयता का निर्धारण किया जा सके।