

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Gold and silver record highs: Silver at Rs 3 lakh, gold at Rs 1.58 lakh
नई दिल्ली। घरेलू कमोडिटी बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया। चांदी ने सबसे बड़ी छलांग लगाई और एक किलो चांदी का भाव 26,859 रुपए बढ़कर पहली बार 3,44,000 रुपए के पार पहुंच गया। इसके पहले पिछले हफ्ते ही चांदी में 16.3% की तेजी देखी गई थी।
सोने की कीमत में उछाल
24 कैरेट सोने का भाव भी 4,591 रुपए बढ़कर 1,58,901 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले 21 जनवरी को सोना 6,818 रुपए महंगा हुआ था। बीते एक साल में चांदी ने निवेशकों को 277.77% और सोने ने 97.77% का रिटर्न दिया है।
जनवरी में विशेष उछाल
केवल जनवरी माह में ही चांदी की कीमत 1,14,144 रुपए (49.54%) और सोने की कीमत 25,706 रुपए (19.3%) प्रति 10 ग्राम बढ़ी। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं।
वैश्विक और घरेलू कारण
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा साउथ कोरिया से आयात पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी और वित्तीय अनुशासन को लेकर बढ़ती चिंताएं निवेशकों को गोल्ड-सिल्वर की ओर मोड़ रही हैं। इस समय चीन में चांदी सबसे महंगी है, जहां अंतरराष्ट्रीय मूल्य 109 डॉलर प्रति औंस होने के बावजूद यह 125 डॉलर पर बिक रही है।