Head-on collision between two goods trains, three dead, four injured
नई दिल्ली। मंगलवार तड़के करीब 3:00 बजे झारखंड के साहिबगंज जिले में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ। यह दुर्घटना बरहेट एमजीआर (माइनर गेज रेलवे) लाइन पर हुई, जहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जिनमें एक ड्राइवर भी शामिल है, जबकि चार सीआईएसएफ के जवान घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मालगाड़ियों में लदा कोयला आग की लपटों में घिर गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी झारखंड के गोड्डा स्थित ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) के लिए जा रही थी। उसी दौरान दूसरी मालगाड़ी सामने से आ गई और दोनों गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों मालगाड़ियों में लदे कोयले में आग लग गई, जिससे आग की लपटें फैल गईं और दुर्घटना स्थल पर भारी धुंआ हो गया।
घटना के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां और बचाव टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है। घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media