Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Headmaster who threatened a teacher with a gun has been suspended video is going viral on social media
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के सरकारी स्कूल में बन्दूक दिखाकर शिक्षिका को धमकाने वाले हेड मास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। हेड मास्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रधान पाठक महिला शिक्षिका को मारने की धमकी दे रहा है। शिक्षिका ने इसकी शिकायत डीईओ से की थी। शिकायत के बाद प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, यह मामला सूरजपुर के प्रतापपुर के बरबसपुर के हाई स्कूल मुसलमानपारा का है। आरोपी सुशील कुमार 19 नवंबर को स्कूल नहीं आया था। जिसकी वजह से उसका अटेंडेंस अपसेंट था, मामले में बीईओ ने हेडमास्टर को शो कॉज जारी किया। इस नोटिस पर बौखलाये हेडमास्टर 21 नवंबर को सीधे बंदूक लेकर शिक्षिका के पास पहुंच गये और गोली मारने की धमकी देने लगे। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले शिक्षिका ने आगे बताया कि, इससे पहले भी सुशील कुमार कौशिक की शिकायत सरपंच, पंच और ग्रामीणों ने बीईओ से की थी। हेडमास्टर पहले भी हमेशा नशे की हालत में स्कूल में आते थे। शिक्षिका की शिकायत पर हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक को निलंबित कर दिया है।