Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Health Department review meeting CM expresses displeasure over cure rate being zero tells officials patients should see Jan Aushadhi Center clearly
रायपुर। राज्य के कलेक्टरों और एसपी जैसे आला अधिकारियों की बैठक ले रहे मुख्यमंत्री साय ने पोषण पुनर्वास केंद्र, खैरागढ़ में बेड ऑक्यूपेंसी और क्योर रेट जीरो होने पर नाराज़गी जताई। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिले में आयुष्मान पंजीयन आगामी 6 माह में शत प्रतिशत करने का निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पीएम जनऔषधि के जो केंद्र संचालित नहीं हैं उन्हें शुरू करने के निर्देश आला अधिकारियों को दिए है ताकि आम जनता को सस्ती दवाईयों का लाभ मिल सके। सीएम ने कहा कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि मरीजों को जनऔषधि केंद्र स्पष्ट रूप से दिखें। इसके अलावा सीएम ने डायलिसिस की सुविधा भी हर ज़िले में उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।