

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Horrific accident in South 24 Parganas: 8 died, more than 10 workers missing in fire at two warehouses
दक्षिण 24 परगना। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां दो गोदामों में लगी भीषण आग में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 से अधिक मजदूरों के लापता होने की सूचना है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है।

नजीराबाद इलाके में लगी आग
यह हादसा कोलकाता के बाहरी क्षेत्र में नरेंद्रपुर थाना अंतर्गत नजीराबाद इलाके में स्थित एक वेयरहाउस कॉम्पलेक्स में हुआ। यहां डेकोरेटर्स यूनिट और मोमो चेन को सप्लाई करने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वहां काम कर रहे कई मजदूरों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया, हालांकि कुछ लोग समय रहते जान बचाने में सफल रहे।
7-8 घंटे की मशक्कत के बाद काबू में आई आग
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने करीब 7 से 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद शाम करीब 5 बजे मौके से तीन जले हुए शव बरामद किए गए। देर रात तक पांच और शव निकाले गए, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई।

शवों की पहचान मुश्किल
पुलिस अधीक्षक शुभेंदु कुमार ने बताया कि आग में झुलसकर जान गंवाने वाले सभी शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। फोरेंसिक जांच और डीएनए टेस्ट के जरिए पहचान की प्रक्रिया शुरू की गई है।
लापता मजदूरों की तलाश जारी
एसपी शुभेंदु कुमार के अनुसार, शुरुआत में छह लोगों के लापता होने की सूचना थी, लेकिन बाद में यह संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गई। लापता मजदूर पुरबा मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।