

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Horrific plane crash in Colombia: Crashes minutes after takeoff, died 15 people including a Member of Parliament.
नई दिल्ली। कोलंबिया–वेनेजुएला सीमा के पास नॉर्टे डे सैंटेंडर प्रान्त में Satena एयरलाइन का एक व्यावसायिक विमान बुधवार को टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान आग के गोले में तब्दील हो गया, जिसमें सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक मौजूदा सांसद और आगामी चुनावों में हिस्सा ले रहे एक विधायी उम्मीदवार भी शामिल हैं।
टेकऑफ के बाद टूटा संपर्क
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट NSE 8849 ने बुधवार सुबह 11:42 बजे कुकुटा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और ओकाना जा रही थी। उड़ान के कुछ ही देर बाद विमान का रडार संपर्क ‘कैटटुम्बो’ (Catatumbo) क्षेत्र के ऊपर टूट गया। इसके बाद विमानन अधिकारियों और Satena एयरलाइन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पहाड़ी इलाके में मिला मलबा
तलाशी अभियान के दौरान विमान का मलबा कैटटुम्बो के दुर्गम और पहाड़ी इलाके में मिला। यह क्षेत्र खराब मौसम और ऊबड़-खाबड़ भू-भाग के लिए जाना जाता है, जिससे राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं। दुर्घटनाग्रस्त विमान Beechcraft 1900D था, जिसमें 13 यात्री और 2 क्रू मेंबर्स सवार थे।
नागरिक उड्डयन एजेंसी ने शुरू की जांच
कोलंबियाई नागरिक उड्डयन एजेंसी ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांचकर्ता मलबे की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। शुरुआती तौर पर खराब मौसम और तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही होगी।
राष्ट्रपति पेट्रो ने जताया शोक
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा, “इन मौतों से मैं बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” राष्ट्रपति ने बताया कि मृतकों में चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ के 36 वर्षीय सदस्य डायोजेन्स क्विंटरो और आगामी चुनावों के उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो भी शामिल हैं।