

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

The controversy started with a technical glitch at X, Musk said, 'I will buy Ryanair and fire the CEO'.
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आई तकनीकी खराबी से शुरू हुई मजाकिया टिप्पणी अब अरबपति कारोबारी इलॉन मस्क और रयानएयर के सीईओ माइकल ओ'लेरी के बीच तीखे सार्वजनिक विवाद में बदल गई है। दोनों दिग्गजों के बीच यह टकराव सोशल मीडिया से निकलकर इंटरव्यू और सार्वजनिक बयानों तक पहुंच गया है।
रयानएयर के मजाक से भड़की चिंगारी
विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक्स पर तकनीकी दिक्कतें सामने आईं। इस दौरान रयानएयर के आधिकारिक अकाउंट ने इलॉन मस्क को वाई-फाई से जुड़ी सलाह देते हुए मजाकिया अंदाज में पोस्ट किया। यह टिप्पणी मस्क को नागवार गुजरी और मामला तूल पकड़ने लगा।
ओ'लेरी का बयान बना विवाद का कारण
इसके बाद रयानएयर के सीईओ माइकल ओ'लेरी ने एक इंटरव्यू में मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक को अपनाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान उन्होंने मस्क को “अमीर इडियट” तक कह दिया, जिससे विवाद और गहरा गया।
मस्क का पलटवार: खरीदकर नौकरी से निकालने की धमकी
ओ'लेरी के बयान पर मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा कि वे रयानएयर को खरीदकर ओ'लेरी को नौकरी से निकाल देंगे और किसी “रयान” नाम के व्यक्ति को नया सीईओ बना देंगे। मस्क की इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
सोशल मीडिया पर बहस, यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ लोग मस्क के तीखे अंदाज का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे गैर-जरूरी सार्वजनिक टकराव बता रहे हैं।
तकनीकी खराबी से शुरू हुआ मामला बना कॉरपोरेट टकराव
एक साधारण तकनीकी समस्या से शुरू हुआ यह विवाद अब दो बड़ी वैश्विक कंपनियों के प्रमुखों के बीच सार्वजनिक टकराव में बदल चुका है। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि सोशल मीडिया पर किया गया एक छोटा सा कमेंट भी बड़े विवाद का रूप ले सकता है।