Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Horrific road accident in Chhattisgarh: Pickup loaded with laborers overturns, 25 injured, condition of 5 critical
बेमेतरा। बेमेतरा जिले में मजदूरों से भरा एक पिकअप ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक में सवार 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद उप-विभागीय मजिस्ट्रेट और तहसीलदार स्थिति का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे। घटना नवागढ़ पुलिस थाने के झांकी में में हुई।
बता दें कि, हाल ही में बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। लडुवा के राजपुर शंकरगढ़ मुख्य मार्ग पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। इस हादसे में पिकअप ट्रक में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं, जिनमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है। जो अपने पति और बेटी के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए लारेमा गांव आई थी। वे वापस लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए।