Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Huge fire on the set of 'Anupama': Smoke caused panic, entire studio turned to ashes in a few minutes
मुंबई। टीवी जगत के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ के सेट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक भीषण आग लग गई। मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में बने इस सेट पर सुबह करीब 5 बजे आग भड़क उठी, जिससे करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। जैसे ही सेट पर मौजूद लोगों ने धुएं के गुबार देखे, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। हादसे ने शूटिंग यूनिट और शो से जुड़े लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
‘अनुपमा’ (Anupamaa) के सेट पर आग लगने की घटना ने सभी को चौंका दिया, लेकिन राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सेट पर मौजूद सभी कलाकार और क्रू सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर कुछ लोगों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगी। इस हादसे को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर चिंता जाहिर की है।
एसोसिएशन ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर अपने एक्स पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा, “मुंबई की फिल्म सिटी में सुबह करीब 5 बजे 'अनुपमा' टीवी शो के सेट पर भीषण आग भड़क उठी। सुबह 7 बजे से शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन उससे ठीक पहले आग ने पूरे सेट को अपनी चपेट में ले लिया और सबकुछ जलकर खाक हो गया। उस समय सेट पर शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं और कई कर्मचारी व क्रू मेंबर मौके पर मौजूद थे।”