Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
IAS Basava Raju S appointed Secretary to CM
रायपुर। मुख्यमंत्री सचिवालय में आईएएस बसव राजू एस की नियुक्ति की गई है। 2007 बैच के आईएएस बसव राजू को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। वहीं उन्हें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवंं उपभोक्ता संरक्षण के साथ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इससे पहले 2006 बैच के आईएएस पी दयानंद की नियुक्ति मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई थी। इस तरह अब सीएम सचिवालय में दो आईएएस अफसरों की नियुक्ति हो गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, बसव राजू एस को सचिव मुख्यमंत्री के साथ सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सचिव नगरीय प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।